Joke 1:
संता द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ….
बहुत खूबसूरत हो तुम, खुद को दुनिया की बुरी नज़रों
से बचाया करो…सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नींबू, मिर्च और चप्पल भी लटकाया करो
Joke 2:
बहिन की बिदाई पर छोटा भाई बोला:
“पापा, दीदी रो रही है लेकिन
जीजू तो नहीं रो रहे!”
“बेटा, दीदी गेट तक रोएगी,
जीजू कब्र तक रोएगा….”
Joke 3:
संता के हाथ में नया फोन देखकर बंता बोला..
बंता- नया फोन कब खरीदा?
संता- नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है!
बंता- गर्लफ्रेंड का फोन क्यों ले आया
संता- रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते..!
आज मौका मिला, तो उठा लाया!
Joke 4:
लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को पार्क में बैठा कर पानी की बोतल लेने गया.
जब लड़का वापस आया.
लड़की- मेरे पेट में तुम्हारे प्यार की निशानी है
लड़का- क्या बात कर रही हो, अभी तो मैंने कुछ किया भी नहीं है
लड़की- अरे नहीं पागल…तुम जो 4 समोसे लाए थे वो सारे मैं खा गयी
Joke 5:
पति-पत्नी एक भीड़ भरी बस में यात्रा कर रहे थे.
पति देव एक सुंदर औरत से बस में सटकर खड़े हुए थे.
स्वाभाविक रूप में यह देखकर पत्नी जल रही थी.
अचानक वह सुंदर औरत घूमी और आदमी के गाल पर
एक जोरदार तमाचा जड़ दिया.
सुंदर औरत- शर्म नहीं आती पराई औरत को चिकोटी काटते हो.
बस से उतरकर पति पत्नी को सफाई देने लगा कि उसने
चिकोटी नहीं काटी थी.
पत्नी अर्थपूर्ण नज़रों से देखते हुए मुस्कुराकर
बोली- और चिपको…चिकोटी मैनें ही काटी थी.
पत्नी आखिर पत्नी होती है.
You may also like
शबाना आजमी ने शेयर की 'पसंदीदा तस्वीर', सुनाया 'हम पांच' के सेट से जुड़ा किस्सा
लेखक से निर्देशक तक का सफर, मिलाप जावेरी ने 'मस्ती 4' की शूटिंग का किया आगाज
नैसकॉम ने भारत के फ्यूचर डिजिटल वर्कफोर्स को आगे बढ़ाने के लिए टैलेंट काउंसिल के गठन की घोषणा की
भक्ति से हो जाएंगे सराबोर, बिहार के छठ पर्व को समझना है तो देखें ये 5 गानें
नेहा मर्डर केस: अभियुक्त तौफ़ीक़ गिरफ़्तार, कई दावे और अनसुलझे सवाल